दो एयरक्राफ्ट टकराए, एक पायलट की मौत
19 Feb 2019
1242
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बेंगलुरु जिले में एयर शो के दौरान भयानक हादसा हो गया. बेंगलुरु के येलहांका एयरपोर्ट पर एयर-शो के दौरान 2 सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट आपस में टकरा गए. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. वहीं एक नागरिक के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये दोनों एयरक्राफ्ट रिहर्सल के दौरान उड़ान भर रहे थे, लेकिन जब ये आसमान में पहुंचे तो आपस में ही टकरा गए. एयर शो 20 फरवरी को होना है, जिसका आज रिहर्सल चल रहा था. इस दौरान ये भयानक हादसा हो गया.