आलोचक नामवर सिंह नहीं रहे

 20 Feb 2019  1187

संवाददाता/in24 न्यूज़   

नामवर सिंह नहीं रहे. हिन्दी साहित्य के मशहूर आलोचक शिखर पुरुष नामवर सिंह ने मंगलवार की देर रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया.  नामवर सिंह पिछले एक महीने से एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती थे. ट्रामा सेंटर में ब्रेन हैमरेज की वजह से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. गौरतलब है कि नामवर सिंह इससे पहले जनवरी में भी खराब तबीयत होने की वजह से उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया था. सेहत में कुछ सुधार होने के बाद उन्हें आईसीयू से हटा लिया गया था. खबरों के मुताबिक, नामवर सिंह अपने कमरे में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी तबीयत में कोई उधार नहीं आ रहा था औऱ धीरे-धीरे उनकी हालत औऱ ज्यादा बिगड़ रही थी. साहित्य के इस महान आलोचक नामवर सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी घाट पर किया जाएगा. in24 न्यूज़ परिवार की तरफ से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।