फ़िर हमले की फ़िराक में जैश-ए-मोहम्मद
21 Feb 2019
1281
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इतना बड़ा आतंकी हमला करके भी जैश-ए-मोहम्मद की शैतानी खत्म नहीं हो रही है. गौरतलब है कि पुलवामा में आत्मघाती हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद घाटी में एक बार फिर से खून-खराबा करने की योजना बना रहा है. एक खबर के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के नेतृत्व और आतंकवादियों के बीच हुई खुफिया बातचीत का मैसेज प्राप्त हुआ है. अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक जैश के आतंकी भारतीय सुरक्षाबलों पर एक और फिदायनी हमला करने की योजना बना रहे हैं. बुधवार को एक उच्च खुफिया अधिकारी ने कहा कि उन्हें विभिन्न सैन्य क्वार्टर्स से मिले इनपुट ये दिखाते हैं कि एक बहुत बड़ा हमला जम्मू-कश्मीर में या उससे बाहर हो सकता है. खुफिया सूत्रों की मानें तो ये हमला अगले दो से तीन दिनों के भीतर ही हो सकता है. जिसके लिए गाड़ी भी तैयार कर ली गई है. खुफिया एजेंसियों को जो इनपुट मिले हैं उसके मुताबिक उत्तरी कश्मीर में चौकीबल और तंगधार में जैश आईईडी ब्लास्ट के जरिए हमला करने की साजिश रच रहा है. जिससे एक बार फिर से सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाया जा सकता है.