अभिनंदन की शौर्यगाथा अब राजस्थान के पाठ्यक्रम में

 05 Mar 2019  1247

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

वायुसेना के जवान अभिनंदन वर्थमान की शौर्यगाथा को राजस्थान के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने राज्य के स्कूलों के पाठ्यक्रम में भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्थमान की बहादुरी की कहानी को शामिल करने का फैसला किया है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने फेसबुक पर यह घोषणा की. वर्थमान को उस समय पकड़ लिया गया था जब वह मिग -21 जेट को उड़ा रहा था, जिसे 27 फरवरी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर पाकिस्तानी विमानों द्वारा गिराया गया. पाकिस्तान ने उसे 1 मार्च को रिहा कर दिया था. विमान को भारतीय और पाकिस्तानी विमानों के बीच हुई हवाई लड़ाई के दौरान नीचे गिराया गया था. हालांकि, मंत्री ने यह निर्दिष्ट नहीं किया कि कौन सी कक्षाएं और किसके पाठ्यक्रम में यह शामिल किया जायेगा. भारत के वीर सपूतों की जिस तरह समय समय पर उनके योगदान के लिए सराहना की जाती है , उसी कड़ी में राजस्थान सरकार का यह फैसला उनके सम्मान में में बढ़ाया हुआ एक अगला कदम है.