शराबी बाप से तंग बेटी ने जान दी, बाप ने भी दी जान
07 Mar 2019
1520
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बेटी और बाप का रिश्ता ऐसा दर्दनाक भी हो सकता है कि दोनों ने जान दे दी. गौरतलब है कि दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा थानांतर्गत देवीचरक इलाके में शराबी बाप के रोज-रोज के उत्पात से तंग उच्च माध्यमिक की बेटी ने खुदकुशी कर ली. उसकी पहचान प्रभाती दास के रूप में हुई है. वह दक्षिण महेंद्रपुर उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी. वह इस बार परीक्षा भी दे रही थी. दूसरी तरफ बेटी की मौत से दुखी बाप ने भी जहर खाकर खुदकशी कर ली. उसका नाम अमल दास है. वह पेशे से किसान था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सूत्रों के अनुसार, देवीचरक की रहनेवाली प्रभाती, इस साल उच्च माध्यमिक की परीक्षा दे रही थी. मंगलवार को वह घर में बैठ कर पढ़ाई कर रही थी. तभी शराबी पिता अमल नशे में धुत होकर घर पहुंचा और घर में घुसते ही उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. गाली-गलौज करने के साथ ही सामान इधर-उधर फेंकने लगा. यह देख बेटी प्रभाती ने उसका विरोध किया तो अमल ने उसके साथ भी गाली-गलौज की और उसने मारने भी उठा. इससे नाराज प्रभाती घर से बाहर निकल गयी. कुछ देर बाद परिवार के सदस्य उसकी तलाश में निकले और घर से कुछ दूरी पर धान के खेत में उसे अचेत अवस्था में पाया. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. उसे तुरंत स्थानीय गोदामथुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां हालत चिंताजनक देख डायमंड हार्बर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.