जम्मू बस स्टैंड धमाके में 26 ज़ख़्मी

 07 Mar 2019  1219
संवाददाता/in24 न्यूज़.    
जम्मू शहर के बीचों-बीच बने एक व्यस्ततम बस स्टैंड पर गुरुवार को जबर्दस्त धमाका हुआ जिसने सबको डरा दिया. धमाके को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजे के बाद हुए इस विस्फोट में किसी के भी हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हाई अलर्ट पर चल रहे जम्मू में बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले के बाद ब्लास्ट हुआ जिसमें 26 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में पुलवामा हमले के बाद से यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.