सीआईएसएफ के कार्यक्रम में पीएम मोदी
10 Mar 2019
1196
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पीएम नरेंद्र मोदी आज गाजियाबाद के दौरे पर हैं जहां वह इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ की पांचवीं बटालियन के गोल्डन जुबली स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के छह अधिकारी और एक जवान को सम्मानित करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि सीआईएसएफ के कार्यक्रम में आज शामिल होने के साथ ही पीएम आज लगातार तीसरे दिन एनसीआर में हैं. सीआईएसएफ के डीजी राजेश रंजन ने पीएम ओर अन्य मंत्रियों के स्वागत भाषण सभी को पहले बधाई दी. उन्होंने कहा कि बीते 50 सालों में सीआइएसफ में लगातार विकास किया है उसकी भूमिका में भी लगातार परिवर्तन हुआ है. सीआईएसफ की स्थापना सिर्फ औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए हुई थी लेकिन अब यह बल सभी ऐतिहासिक प्रतिष्ठानों व अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कर रहा है.