मुंबई सीएसटी के पास फुटओवर ब्रिज गिरने से 6 की मौत
15 Mar 2019
1322
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई में हादसों के रुकने का सिलसिला खत्म हो ही नहीं रहा है. जिस ब्रिज को खतरे से बाहर बताया गया था उसी ब्रिज पर हादसा हुआ और 1980 में निर्मित ब्रिज गिर गया. गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई में बृहस्पतिवार शाम तकरीबन साढ़े सात बजे सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास पैदल पार पुल गिरने से कम से कम 36 से भी ज़्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह पुल भीड़-भाड़ वाले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन को आजाद मैदान पुलिस थाना से जोड़ता था। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका है। दो महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है। मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया कि सीएसटी के प्लेटफॉर्म संख्या एक के ऊत्तरी छोर को टाइम्स ऑफ इंडिया इमारत के पास बीटी लेन से जोड़ने वाला पैदल पार पुल ढह गया है। यातायात प्रभावित हो गया है। यात्री अन्य मार्गों का इस्तेमाल करें। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है और राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने उच्चस्तरीय जांच की बात कही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.