जोधपुर में क्रैश हुआ मिग- 27
31 Mar 2019
1182
संवाददाता/in24 न्यूज़।
रविवार की सुबह जोधपुर में मिग-27 क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि लड़ाकू विमान मिग-27 अपने रुटीन मिशन के लिए जोधपुर से उड़ान भरी थी. ये विमान गोंडाना के नजदीक शिवगंज के सिरोही में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इससे पहले 8 मार्च को राजस्थान के बिकानेर में मिग-21 क्रैश हो चुका था. इस घटना में पायलट ने विमान से कूद कर अपनी जान बचा ली.भारतीय वायुसेना के लिए वर्ष की अच्छी शुरुआत नहीं हुई. इससे पहले एयरो इंडिया शो के लिए रिहर्सल के दौरान भारतीय वायु सेना दो हॉक एमके -132 विमान टकरा गए जिससे एक पायलट की मौत हो गई. इससे पहले एक मिराज 2000 एक फरवरी को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.