बिना लाइसेंस का है नमो टीवी
04 Apr 2019
1142
आजकल मीडिया में हर तरह के चैनल अपने अपने तरीके से बेहतरीन और विश्वसनीय होने का दवा करते नज़र आते हैं, मगर आजकल नमो टीवी कहि भी चर्चा हो रही है, मगर यह खबर आई है कि नमो टीवी के पास लाइसेंस तक नहीं है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से चलने चलने वाले टीवी चैनल नमो टीवी को ऑन एयर हुए एक हफ्ता हो चुका है. न्यूज़ वेबसाइट द प्रिंट ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि नमो टीवी ने कभी भी प्रसारण लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किया और न ही इसके पास अनिवार्य सुरक्षा मंजूरी भी नहीं है जो प्रसारण कानूनों के तहत अवैध है. रिपोर्ट के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह भारत में प्रसारण के इतिहास में संभवत: पहला मामला है कि कोई चैनल सरकार की अनुमति के बिना या आवेदन किए बिना ऑन एयर हुआ है. हालांकि नमो टीवी के स्वामित्व और टेलीपोर्ट या सिस्टम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि यह टेलीविजन चैनल संभवतः एक राजनेता या राजनीतिक पार्टी के स्वामित्व में है. चूंकि इसने लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किया है, , जिसका उपयोग चैनल को अपलिंक करने / डाउनलिंक करने के लिए किया जा रहा है. इस बात पर भी कोई स्पष्टता नहीं है कि चैनल को समाचार या गैर-समाचार के रूप में वर्गीकृत किया गया है.