राफेल मामले में बीजेपी को बड़ा झटका

 10 Apr 2019  1156

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

भारतीय जनता पार्टी को चुनावी गहमागहमी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. गौरतलब है कि राफेल डील के मामले में सुप्रीम कोर्ट दोबारा सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राफेल मामले पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार की सभी दलीलों को खारिज कर दिया. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय से लीक हुए दस्तावेजों की वैधता को मंजूरी भी दे दी है. गौरतलब है कि केंद्र की सरकार पर राफेल डील को लेकर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं. राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर कई बार निशाना साधा है. राफेल डील की दोबारा सुनवाई के फैसले से एक ओर बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट के दोबारा सुनवाई के फैसले से भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.