ओडिशा में नक्सलियों ने महिला मतदान अधिकारी की हत्या की
18 Apr 2019
1186
संवाददाता/in24 न्यूज़.
नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान से एक दिन पहले ओडिशा में एक महिला मतदान अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही पोलिंग बूथ की ओर जा रहे एक वाहन में आग भी लगा दी. पुलिस के मुताबिक दोनों घटनाएं कंधमाल जिले घटीं ये इलाका नक्सल प्रभावित रहा है. बता दें कि इस इलाके में नक्सलियों ने लोगों को चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार डीजीपी बीके शर्मा ने बताया कि सेक्टर ऑफिसर संजुक्ता दिगल वोटिंग के लिए एक पोलिंग बूथ की ओर जा रही थीं. उनके साथ में अन्य मतदान कर्मी भी थे. जब उनकी गाड़ी गूदपाड़ा पुलिस स्टेशन के पास बालंदपाड़ा के पास जंगल से गुजर रही थी. रास्ते में उन्हें कुछ संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं. इन वस्तुओं को जांचने के लिए वह गाड़ी रुकवाकर उतर गईं. इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर गोली चला दी जिससे उनकी मौत हो गई.