गढ़चिरौली के नक्सली हमला में 16 सुरक्षाकर्मियों की मौत

 01 May 2019  1099

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गड़चिरौली में आईईडी ब्लास्ट से सुरक्षाकर्मियों की एक गाड़ी को उड़ा दिया. जिसमें 16 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. एक खबर के मुताबिक नक्सलियों ने पेट्रोलिंग कर रहे जवानों की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. जानकारी के मुताबिक गाड़ी में 16 जवान सवार थे. जिनमें से 15 जवान शहीद हो गए. महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुंगंतीवार ने बताया कि नक्सलियों के हमले में 15 पुलिस के जवान और एक ड्राइवर के मारे जाने की संभावना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़चिरौली नक्सली हमले की निंदी की और और कहा कि उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने भी गढ़चिरौली हमले की निंदा की है. साथ ही शहीद सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई है.