फानी ने दी ओडिशा में दस्तक

 03 May 2019  1179

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

फानी ने फानी का नाम सुनकर ही आज लोग चौंकने के साथ घबरा जाते हैं. इसी चक्रवात फानी ने शुक्रवार सुबह ओडिशा में प्रवेश करके हंगामा बरपा दिया है. बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना, नौसेना, तटरक्षक बल और एनडीआरएफ की टीमों के साथ राज्य हाई अलर्ट पर है. ओडिशा के पुरी 174 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक तटीय क्षेत्रों से 11 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया है. बंगाल की खाड़ी से निकलने वाले इस अत्यंत भयंकर 'चक्रवाती तूफान ने पिछले एक दशक में भारत को बुरी तरह प्रभावित किया है. आईएमडी का कहना है कि आज शाम तक यह चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने की संभावना है. ओडिशा में यह तूफान तीन घंटे तक रहने की संभावना है फिर इसके पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है. यह अभी भी पूर्वोत्तर, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों के प्रभावित होने की संभावना है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी रैलियों को भी चक्रवात के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है.