शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकी को उड़ाया

 12 May 2019  1181

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए. खबरों के मुताबिक आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है. सूत्रों के मुताबिक अभी भी सेना शोपियां के हिंद सीतापुरा इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. गौरतलब है कि सेना को हिंद सीतापुर इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. उसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया. तभी आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी फायरिंग में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया.