चूरू में निर्वस्त्र होकर महिला पहुंची पुलिस स्टेशन
13 May 2019
1428
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज भी समाज में हर तरफ से बलात्कार की खबरें आती रहती हैं, मगर राजस्थान के चूरू जिले के बीदासर कस्बे में एक महिला के निर्वस्त्र होकर थाने पहुंचने का मामला सामने आया है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे घरेलू कलह मान रही है. निर्वस्त्र थाने पहुंची. वार्ड पांच निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि जेठानी व सास से उसकी नहीं बनती है. दोनों की प्रताड़ना से ऐसा कदम उठाने को मजबूर हुई. हैरत की बात यह है कि महिला (28) तीन किलोमीटर तक निर्वस्त्र होकर सड़क पर चलती रही लेकिन किसी ने उसके तन पर कपड़ा डालने की हिम्मत नहीं की. महिला थाने पहुंच गई, यहां पहले से मौजूद घरवालों ने महिला को कपड़े पहनाए और फिर थाने के अंदर ले गए.जानकारी के मुताबिक वार्ड पांच निवासी मनोज भार्गव व उसके परिजन महिला को रतनगढ़ के लोहा गांव से डेढ़ लाख रुपए में खरीदकर लाए थे. महिला का पीहर अकोला (महाराष्ट्र) बताया जा रहा है. पति मनोज कुछ माह पहले से मजदूरी करने बाहर गया हुआ है. वह घर पर जेठ, सास व जेठानी के साथ रहती है.
रविवार सुबह किसी बात लेकर सास व जेठानी से कुछ कहासुनी हो गई. इस पर महिला करीब साढ़े आठ बजे निर्वस्त्र होकर घर से निकल गई. परिजनों को इसकी भनक देर से लगी. रास्ते में कुछ महिलाओं ने कपड़े पहनाने की कोशिश की लेकिन उसने कपड़े नहीं पहने.