सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में जुटे राजनीतिक दल
14 May 2019
1273
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान खत्म होने के बाद सभी पार्टियां सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में लग गई हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के बक्सर और सासाराम लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे. यहां से वह 11 बजे उत्तर प्रदेश के बलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता में रोड शो करेंगे. अपने रोड से पहले सोमवार को उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी में हिम्मत हो तो मुझे जय श्री राम कहने पर गिरफ्तार करवा लें. बलिया में ही आज महागठबंधन की संयुक्त जनसभा भी आयोजित होगी जिसमें मायावती, अखिलेश यादव और अजित सिंह संयुक्त रूप से इस जनसभा में हिस्सा लेंगे. तीनों लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर से बसपा उम्मीदवार के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे जिसके बाद दोपहर 1 बजे बेल्थरा रोड पर ककरासों मैदान में होगी गठबंधन की रैली होगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव दोपहर में बलिया लोकसभा में सपा के उम्मीदवार के पक्ष में अलावलपुर बलिया गडवार रोड पर जनसभा करेंगे.