रैगिंग से तंग होकर ख़ुदकुशी करने वाली पायल मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
28 May 2019
1109
संवाददाता/in24 न्यूज़.
रैगिंग के नाम आज भी जो कुछ हो रहा है वः बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मेडिकल छात्रा पायल तडवी की आत्महत्या से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरार चल रहीं तीन आरोपी डॉक्टरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता और डीसीपी मंजूनाथ सिंघे ने कहा कि हां, हमने भक्ति मेहेरे नाम की एक आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. अग्रीपाड़ा पुलिस और स्थानीय डीसीपी ने इस ऑपरेशन में साथ काम किया.परिवार ने फरार डॉक्टरों पर आरोप लगाया है कि इन सबने पायल को मानसिक रूप से परेशान किया था और उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया था. ग़ौरतलब है कि पायल तडवी मुस्लिम-जनजातीय वर्ग से ताल्लुक रखती थीं.
इस मामले में आरोपी दो अन्य डॉक्टर हेमा आहूजा और अंकिता खंडेलवाल अभी भी फरार हैं. पुलिस इनकी खोज में जुटी है. पायल ने 22 मई को सरकार द्वारा संचालित बीवाईएल नायर अस्पताल के हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगा ली थी. वह दूसरे वर्ष की पीजी छात्रा थीं.