बागपत में फौजियों को होटलवाले ने मारा
02 Jun 2019
1058
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की रक्षा करनेवाले जवान भी कभी कभी असुरक्षित हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सेना के जवानों से होटल के मालिक और कर्मचारियों ने मारपीट की. मारपीट में सेना के जवानों को घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि खाने के बिल को लेकर सेना के जवानों से होटल मालिक और उसके गुर्गे भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि वह सड़क तक पहुंच गया. होटल मालिक की तरफ से करीब सात लोगों ने सेना के जवानों पर हमला किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. लोग सड़क पर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी जाग गई. बड़ौत कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके सात लोगों को गिरफ्तार किया है.