अधूरे मुद्दों पर फ़िर सक्रिय होगी मोदी सरकार
06 Jun 2019
1017
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मोदी सरकार ने उन मुद्दों पर पूरा ध्यान देना शुरू कर दिया है जो पिछली सरकार में सफ़लता पाने में कहीं-कहीं पिछड़ गई थी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने कई मोर्चे पर काम शुरू कर दिया है. दरअसल, पहले कार्यकाल में सरकार को उम्मीद के मुताबिक जिन मोर्चों पर सफलता नहीं मिली थी. मौजूदा कार्यकाल में उन्हीं मोर्चों पर फोकस किया जा रहा है. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को किसान, रोजगार और निवेश के मुद्दे पर योजना के साथ काम करने की सलाह दी है. किसानों की आय बढ़ाने की योजनाओं को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे. सरकार कृषि क्षेत्र की सुस्त गतिविधियों में तेजी लाने पर विशेष ध्यान दे सकती है. पूर्ण बजट में कृषि क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की जा सकती है. उर्वरक सब्सिडी के लिए आवंटन भी बढ़ सकता है. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए वेयरहाउस सिस्टम और बेहतर लॉजिस्टिक नेटवर्क उपलब्ध करवाने का वादा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, उनकी सरकार रोजगार को लेकर कैबिनेट कमेटियों का गठन करेगी. रोजगार एवं कौशल विकास को लेकर बनने वाली केंद्रीय कैबिनेट कमेटी में 10 मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.