अलीगढ़ की मासूम बच्ची को कब मिलेगा इंसाफ?
07 Jun 2019
1091
संवाददाता/in24
अलीगढ़ में जिस क्रूरता से ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या का शर्मनाक मामला सामने आया है उसके बाद देश भर में रोष और नाराज़गी फ़ैल गई है. गौरतलब है कि जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में ढाई साल की मासूम बच्ची की नृशंस हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बच्ची 30 मई को गायब हुई थी, लेकिन मामला 31 मई को दर्ज किया गया। अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव द्वारा की गयी जांच के आधार पर गुरुवार को निलंबन की कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि मामले की आगे जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं एक महिला इंस्पेक्टर सहित छह सदस्यीय विशेष जांच टीम एसआईटी बनायी गयी है। लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था)आनंद कुमार ने बताया कि बच्ची का शव उसकी मौत के 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कुलहरि ने बच्ची के पिता बनवारी लाल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें समझाया कि वह आमरण अनशन न करें। शर्मा ने आमरण अनशन की धमकी दी थी। बच्ची के पिता की मांग है कि कथित हत्यारों के परिवार वालों को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। कुलहरि ने बताया कि उन्होंने बच्ची के पिता को आश्वासन दिया है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए तेजी से न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। इस घटना के बाद जहां लगातार विरोध हो रहा है, वहीँ बॉलीवुड के अलावा राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने भी ट्वीट कर भरी विरोध दर्ज किया है.