जहरीले पानी से गई एक दर्जन हिरणों की जान

 09 Jun 2019  1135

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

आज के दौर में जहां वन संरक्षण की बात की जाती है ऐसे में जब बेकसूर हिरणों की जान चली जाए तो क्या होगा! गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दर्जन हिरणों की मौत हो गई है. वन विभाग ने जहर मिला पानी पीने से हिरणों की मत्यु होने की आशंका जताई है. धमतरी जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के नगरी विकासखंड के अंतर्गत मोहलाई गांव में मुरूम की खदान के करीब एक दर्जन हिरण मृत पाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को आज हिरणों के मृत होने की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए वन विभाग का दल रवाना किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि मोहलाई गांव में एक ठेकेदार मुरूम खदान का संचालन कर रहा है. पिछले दिनों बारिश होने से खदान में पानी भर गया है. आंशका है कि कुछ असमाजिक तत्वों ने खदान के पानी में जहर मिला दिया था. रात में जब प्यासे हिरणों ने खदान का पानी पिया तब उनकी मृत्यु हो गई.