दिमागी बुखार से 56 मासूमों की गई जान
12 Jun 2019
1055
संवाददाता/in24 न्यूज़।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ये बीमारी इस वक्त तबाही मचा रही है जहां एक हफ्ते के भीतर 56 बच्चों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटों में ये बीमारी 6 मासूम बच्चों को निगल चुकी है. मुजफ्फरपुर के अलावा आसपास के इलाकों में भी चमकी यानी दिमागी बुखार का कहर जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर तकरीबन 75 से ज्यादा दिमागी बुखार के मामले सामने आ चुके हैं. रविवार को महज 12 घंटे के अंदर दिमागी बुखार के 23 मामले सामने आए थे जिसमें से तीन मरीजों की मौत हो गई है और 2 मरीज मृत अस्पताल लाए गए थे. वहीं सोमवार को इस बीमारी की वजह से 20 बच्चों की जान चली गई. दिमागी बुखार के इस कहर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.