आठ साल की मासूम से दुष्कर्म
12 Jun 2019
1043
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मासूम बच्चियों से लगातार दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में सिंगरौली जिले के सरई में मानवता को शर्मशार कर देने वाली हृदय विदारक घटना सामने आई है. जिसमें एक सात वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दो नाबालिकों ने गैंगरेप किया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सरई थाना क्षेत्र में 11 जून को उक्त घटना तब घटी जब गांव के नहर में नहाने गयी 8 वर्षीय मासूम के साथ दो नाबालिकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. गंभीर हालत में परिजनों ने मासूम को सरई के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ इस अमानवीय व जघन्य कृत्य का खुलासा हुआ. घटना की जानकारी में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र के ग्राम महरैल में घटना 11 जून की शाम हुई.जहां गांव के ही नाले पर नहाने गई 8 वर्षीय बालिका के साथ गांव के ही रहने वाले दो नाबालिक लड़कों ने दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद आरोपी यह सोच कर फरार हो गए कि उनके इस कृत्य का खुलासा नही होगा. लेकिन मासूम की हालत गंभीर होने के बाद सरई व उसके बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने के बाद घटना की जानकारी हो पाई.एसपी ने बताया कि घटना वाले दिन परिजन मासूम को लेकर सरई व उसके बाद जिला चिकित्सालय में ले गए. जहां जांच में नर्सों ने अपने तरीके से पूछताछ की. तब बालिका ने पूरी कहानी उन्हें बताई जिसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ. पीड़ित मासूम की हालत में सुधार हो रहा है.