ट्रेन में डॉक्टर नहीं मिला तो टीटीई ने करवाया प्रसव

 14 Jun 2019  1024

संवाददाता/in24 न्यूज़।   

प्रसव पीड़ा यदि ट्रेन में हो और कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो तो महिला की परेशानी समझी जा सकती है, मगर कहते हैं न कि जब किस्मत साथ दे तो मदद के लिए कोई न कोई आ ही जाता है. ऐसा ही वाकया हुआ जब रेलवे के टीटीई ने खुद फैसला किया प्रसव करने का. गौरतलब है कि ट्रेन में सफर के दौरान रात के वक्त एक महिला को प्रसव-पीड़ा शुरु हो गई. रेलवे की दिल्ली डिवीजन में तैनात एचएस राणा उस कोच में बतौर टीटीई मौजूद थे उन्होंने तुरंत डॉक्टर की खोज शुरू की लेकिन कोई डॉक्टर नहीं मिला. तब उन्होंने यात्रियों की मदद से एक महिला की डिलीवरी कराई. राणा के ऐसा करने से भारतीय रेलवे का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है.  टीटीई एचएस राणा ने रात के समय ट्रेन में अन्य यात्रियों की मदद से एक महिला का प्रसव कराया. जब कोई डॉक्टर नहीं मिला तो उन्होंने महिला का प्रसव खुद कराने के बारे में निर्णय लिया. टीटीई के इस प्रयास से इंडियन रेलवे काफी खुश है. रेल मंत्रालय ने राणा के इस नेक काम की सराहना करते हुए ट्रवीट किया है और कहा है कि हमें उनपर गर्व है. हालांकि निजता का ख्याल रखते हुए रेलवे ने यह जानकारी नहीं दी है कि यह किस ट्रेन का मामला था और बच्चे व उसकी मां की तबियत कैसी है.