ममता बनर्जी से गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
15 Jun 2019
1071
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पश्चिम बंगाल में जिस तरह की उठापटक चल रही है और डॉक्टर्स की लड़ाई सड़क तक आ गई है, ऐसे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल में साल 2016 से लेकर साल 2019 तक जारी राजनीतिक हिंसा और उसके बाद डॉक्टरों के साथ हुई हिंसा पर ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है. गृहमंत्रालय ने इन घटनाओं पर ममता बनर्जी से पूछा है कि इन घटनाओें को रोकने के लिए राज्य सरकार ने अब तक क्या-क्या कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार के सवाल कि राजनीतिक हत्या के दोषियों को कानून के मुताबिक सजा देने के लिए अब तक क्या-क्या कदम उठाए गए हैं? गौरतलब है कि बंगाल में शनिवार को भी तृणमूल कांग्रेस के 3 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी. ये हत्या कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच टकराव के बाद हुई थी.