बिहार में बच्चों की मौत का तांडव जारी, अबतक 73 बच्चों की गई जान
15 Jun 2019
1076
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिहार में बच्चों की मौत का तांडव जारी है. गौरतलब है कि बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम का कहर जारी है. अबतक इस जानलेवा बीमारी ने 73 बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया है. मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज में 58 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं केजरीवाल अस्पताल में 11 बच्चों ने अब तक दम तोड़ दिया है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आज यानी शनिवार मुजफ्फरपुर पहुंचकर श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज में पूरी स्थिति का जायजा लिया. एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के प्रकोप के बाद क्षेत्र में व्याप्त स्थिति की समीक्षा के लिए नित्यानंद ने अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने डॉक्टर्स को जरूरी निर्देश भी जारी किए.