सरकारी कर्मचारियों को कैंटीन भत्ते में डबल बढ़ोत्तरी

 17 Jun 2019  1085
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार ने बेहतरीन तोहफा दिया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों के कैंटीन भत्ते में दोगुने की बढ़ोतरी कर दी है. सरकार ने कैंटीन भत्ते में करीब 7 साल बाद ये बढ़ोतरी की है. सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों को दोगुना कैंटीन भत्ता मिलेगा. सरकार ने अपने फैसले में यह भी तय किया है कि जब भी महंगाई भत्ते में 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी तो कैंटीन भत्ते में भी 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. केंद्र सरकार द्वारा कैंटीन भत्ते में ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2017 से लागू मानी जाएगी. कर्मचारियों को अब हर महीने 750-1050 रुपये कैंटीन भत्ता मिलेगा. ज़ाहिर है इस योजना से लाभ उठाने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए  कहा जा सकता है कि आ गए इनके अच्छे दिन.