पीएम मोदी का नया तोहफा : ग्राहक सुरक्षा बिल को मिली मंजूरी
24 Jun 2019
1168
संवाददाता/in24 न्यूज़।
सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नैरा देनेवाली मोदी सरकार ने आम लोगों को एक नया तोहफा दिया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ग्राहक सुरक्षा बिल 2019 को मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा भी कई अहम फैसले लिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बिल अगले सप्ताह संसद में पेश हो सकता है. मोदी सरकार ने यह फैसला ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए किया है. इस विधेयक में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित नए प्रावधान जोड़े गए हैं. कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट साल 1986 में अस्तित्व में आया था. जिन ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जाती है. जिस क़्वालिटी के सामान का वादा किया जाता है ग्राहक उसका पूरा पैसा चुका देता है लेकिन वादे के मुताबिक चीज नहीं मिल पाती और ग्राहक खुद को ठगा महसूस करता है, ऐसे में मोदी सरकार ने धांधली करने दुकानदारों, साहूकारों या कंपनियों पर नकेल कसने के लिए इस बिल को मंजूरी दी है. अगर कोई ग्राहकों के साथ किसी भी तरह का फ्रॉड करता है तो उसपर कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा.