कोरोना संक्रमण में आई कमी
14 Jun 2021
620
संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना दिन प्रतिदिन कमज़ोर पड़ता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले बीते एक सप्ताह से एक लाख से नीचे दर्ज किए जा रहे हैं। जबकि, कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। प्रतिदिन देश में कोरोना वायरस की वजह से 3 से 4 हजार के बीच मौतें हो रही हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 70 हजार 421 मामले सामने आए हैं। वहीं 3 हजार 921 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,95,10,410 हो गई है। जबकि अबतक इस खतरनाक वायरस से 3 लाख 74 हजार 305 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक दिन में 1,19,501 लोगों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,81,62,947 हो गयी है। देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 9,73,158 रह गयी है। बता दे कि देश के अलग-अलग राज्यों में भी कोरोना वायरस के मामले कम हो गए हैं। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग तेजी से लड़ी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,99,771 वैक्सीन लगाई गईं हैं। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,48,49,301 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल (रविवार) को कोरोना वायरस के लिए 14,92,152 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 37,96,24,626 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। ऐसे में भले ही कोरोना का संक्रमण काम हो रहा है, पर अब भी सावधानी की दरकार बनी हुई है।