पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 हज़ार से अधिक नए मामले

 17 Jun 2021  630

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत में अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है। क्योंकि, देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों हर दिन कमी दर्ज की जा रही है। देश में बीते लगभग 11 दिन से कोरोना वायरस के 1 लाख से नीचे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जबकि एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या 3 हजार से 4 हजार के बीच दर्ज की जा रही थी। जो अब घटकर 3 हजार से नीचे आ गई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67 हजार से अधिक मामले आए हैं और 2300 से अधिक लोगों की मौत हुई है। बता दें कि बीते 24 घंटे में 67,208 नये मामले आए। बीते 24 घंटे में कुल 1,03,570 मरीज ठीक हुए। बीते 24 घंटे में 2330 लोगों की मौत हुई।  देश में अब तक कुल संक्रमित की संख्या 2,97,00,313 हो गई है। देश में अब तक 2,84,91,670 लोग ठीक हुए हैं। जब्कि अब तक कुल मौतें 3,81,903 मौतें हुईं। गौरतलब है कि अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 8,26,740 है। बता दें कि कोरोना वैक्सीन की तैयारी फिर से शुरू हो गई है.