कोरोना की रफ़्तार में आई सुस्ती
19 Jun 2021
1088
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी का खतरा घटता जा रहा है। यानी कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कंट्रोल हो रही है। क्योंकि दैनिक मामलों के साथ-साथ देश में कोरोना वायरस से प्रतिदिन मरने वालों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। बीते कई दिनों से देश में कोरोना वायरस के 60,000 से 70000 के बीच नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। देश में भले ही कोविड-19 की रफ्तार और मरने वालों की संख्या कम हो गई हो लेकिन अभी भी खतरा पूरी तरह से बरकरार है। जरा सी लापरवाही हमें मुश्किलों में डाल सकती है। इसलिए महामारी से जंग जीतने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। बता दें कि धीर धीर लॉकडाउन में भी कमी होती जा रही है और उनलॉक की प्रक्रिया शुरू है।