कोरोना के संक्रमण में कमी जारी

 20 Jun 2021  1011

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब कोरोना का संक्रमण का खतरा देश में चिंताजनक नहीं रही।  भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमजोर हो गई। क्योंकि दैनिक मामलों में कमी के साथ-साथ कोरोना वायरस से प्रतिदिन मरने वालों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है। बीते कई दिनों से देश में कोरोना वायरस के 60 हजार से 70 हजार के बीच नए मामले दर्ज किए जा रहे थे। लेकिन 81 दिनों के बाद देश में कोविड-19 के मामले 60 हजार से नीचे दर्ज किए गए हैं। कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। लेकिन देश में अभी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है। जरा सी लापरवाही मुश्किलों में डाल सकती है।  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,10,554 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,66,93,572 हुआ। भारत में 81 दिनों बाद 60,000 से कम नए मामले रिपोर्ट हुईं।रिकवरी रेट बढ़कर 96.27% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22 फीसदी है। जबकि, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,11,446 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,10,19,083 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि कोरोना के तीसरी लहर आने की भी सम्भावना व्यक्त की गई है कि डेढ़ से दो महींने के अंदर कोरोना का खतरा फिर बढ़ सकता है।