संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की लहर में हाल के दिनों में भले ही कमी देखने को मिली हो, मगर अब भी इस जानलेवा महामारी का खतरा टला नहीं है। भारत में बीते कई दिनों से 50 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जबकि कोरोना वायरस से 1 दिन में मरने वालों की संख्या भी 1500 से कम हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 50,040 नए मामले दर्ज किए गए हैं और एक दिन में 1258 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,02,33,183 हो गई है। वहीं 1 दिन में 1258 लोगों की मौत के बाद देश में कुल मरने वालों की संख्या 3,95,751 तक पहुंच गई है। अबतक कुल 2,92,51,029 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि, 5,86,403 लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना वायरस को मात देने के लिए देश भर में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,25,893 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,17,60,077 हो गया है। वहीं कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.94 फीसदी हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.75 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.82 फीसदी है। कल 17,77,309 सैम्पल टेस्ट किये गए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,77,309 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 40,42,65,101 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बहरहाल कोरोना के खतरे को नज़रअंदाज़ करना वाकई खतरनाक हो सकता है।