संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव अभी जारी है। देश में अब हर रोज 40,000 और 50,000 के बीच में कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 44 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और 800 से कम लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 दिन के 44,111 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,02,362 हो गई है। वहीं 738 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,01,050 हो गई है। जबकि, 57 हजार 477 नए डिस्चार्ज के बाद देश में कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,96,05,779 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,95,533 है। इन सभी का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में 97 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से कम रिपोर्ट हुईं। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.62 प्रतिशत हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.06 प्रतिशत हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35 प्रतिशत है। बता दें कि भारत में कोविड-19 संक्रमण का खात्मा करने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 43,99,298 वैक्सीन लगाई गईं हैं। जिसके बाद देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,46,11,291 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,76,036 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,64,16,463 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश भर में कोरोना वैक्सीन का काम तेजी से चल रहा है।