सुस्त पड़ता जा रहा है कोरोना वायरस
07 Jul 2021
589
संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना महामारी लगातार कमज़ोर और सुस्त पड़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में हुई बड़ी वृद्धि के बीच 43 हजार से अधिक नये मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच मंगलवार को 36 लाख 5 हजार 998 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 36 करोड़ 13 लाख 23 हजार 548 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,733 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ छह लाख 63 हजार 635 हो गया है। इस दौरान 47 हजार 240 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 97 लाख 99 हजार 534 हो गयी है। सक्रिय मामले 4437 कम होकर चार लाख 59 हजार 920 रह गये हैं। इसी अवधि में 930 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख चार हजार 211 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.50 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.18 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 2525 घटने के बाद यह संख्या 117536 रह गई है। इसी दौरान राज्य में 10548 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5872268 हो गई है जबकि 395 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 123531 हो गया है। बता दें कि देशभर में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है।