कोरोना के मामलों में लगातार आ रही है कमी

 12 Jul 2021  608

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस की शक्ति अब क्षीण होती जा रही है। दूसरी लहर अब कमजोर हो गई है। लेकिन कोरोना वायरस की तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए देश के विभिन्न राज्यों ने अभी से सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली से सटे हरियाणा लॉकडाउन का दायरा बढ़ा दिया गया है। देश में भले ही कोविड-19 के मामले कम हो गए हैं लेकिन कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते कई दिनों से लगातार देश में कोविड-19 के 40 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन आज 40 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 37000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 700 से अधिक लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 1 दिन में कोविड-19 के 37,154 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,08,74,376 हो गयी है। वहीं एक दिन में 724 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,08,764 हो गई है। जबकि, एक दिन में 39,649 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,00,14,713 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,50,899 है। इन सभी के देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.22 प्रतिशत है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.46 प्रतिशत हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.59 प्रतिशत है। जानकारी के लिए आपको बता देगी कोरोना वायरस के खात्मे के लिए देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 12,35,287 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,73,52,501 हुआ। ध्यान देने की बात यह है कि भले ही कोरोना की संख्या में कमी आ रही है, मगर अब भी इससे संभलकर रहने में ही भलाई है।