कोरोना का खतरा कम पर मौत का आंकड़ा बढ़ा
13 Jul 2021
614
संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन कमज़ोर पड़ता जा रहा है। वहीं मौत के आंकड़े बीते कल की तुलना में अधिक हुए हैं। कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही कम हो गई हो लेकिन आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को चेताया है। बता दें कि डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स के द्वारा लोगों को तीसरी लहर की चेतावनी भी दी जा रही है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 31,443 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। 118 दिन यानी लगभग 4 महीने में संक्रमण का यह सबसे कम आंकड़ा है। 31,443 नए मामले आने के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,07,282 हो गई है। जबकि एक दिन में 2,020 नई मौतों के बाद कुल मरने वालों की संख्या 4,10,784 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 49,007 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,00,63,720 हो गई है। अब देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4,32,778 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.28 प्रतिशत हो गया है। कोरोना वायरस के एक्टिव मामले कुल मामलों के 1.40 प्रतिशत हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.81 प्रतिशत है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 40,65,862 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38,14,67,646 हुआ। गौरतलब है कि तीसरी लहार के प्रति जिस तरह की आशंका जताई जा रही है, उससे सावधान रहना ही हितकर है।