कोरोना संक्रमण की संख्या में फिर बढ़ोत्तरी

 15 Jul 2021  1007

संवाददाता/in24 न्यूज़.
उतार-चढ़ाव के बीच देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। दैनिक मामलों में बढ़ोतरी को कोरोना वायरस की तीसरी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 41000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 41,806 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,87,880 हो गई है। वहीं बीते चौबीस घण्टे में 581 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,11,989 हो गई है। जबकि एक दिन में 39,130 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस का मात देने वालों की संख्या 3,01,43,850 हो गई है। देश में अब एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4,32,041 है।  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 97.28 फीसदी हुआ। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.15 फीसदी है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,97,058 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 39,13,40,491 हो गया है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,43,488 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,80,11,958 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके बावजूद तीसरी लहर की संभावना बनी हुई है।