कोरोना वायरस की बढ़ी सुस्ती

 20 Jul 2021  957

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस अब सुस्त पड़ता दिखने लगा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के 15,535 सक्रिय मामले घटे हैं और 374 लोगों की मौत हुई है। इस बीच सोमवार को 52 लाख 67 हजार 309 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 41 करोड़ 18 लाख 46 हजार 401 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,093 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख 74 हजार 322 हो गया है। इस दौरान 45 हजार 254 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 53 हजार 710 हो गयी है। सक्रिय मामले 15,535 घटकर चार लाख छह हजार 130 रह गये हैं। इसी अवधि में 374 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 14 हजार 482 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.37 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7100 घटकर 99709 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 13051 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5993401 हो गई है जबकि 60 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 127097 हो गया है। इसके बावजूद तीसरी लहर का डर बरक़रार है।