देश में अब भी कोरोना बरकरार केरल ने बढ़ाई चिंता

 01 Aug 2021  605

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना के मामले देश भर में भले की कजोर होते जा रहे हैं, मगर जिस रफ़्तार से केरल में इस खतरनाक वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है उसने नई चिंता पैदा कर दी है। बता दें कि प्रतिदिन भारत में कोरोना वायरस के 40 हजार से अधिक नए के सामने आ रहे हैं। बीते शनिवार को 41,495 नए के सामने आए थे, और 598 लोगों की मौत हई थी। वहीं आज कोरोना के 42 हजार के करीब केस दर्ज किए गए हैं। 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि  सिर्फ केरल में कोरोना वायरस के लगातार कई दिनों से 20 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जिस कारण राज्य में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,786 नए केस सामने आए हैं और 542 लोगों की मौत हुई है। दूसरी तरफ वहीं एक दिन में 39,304 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। देश में अबतक कुल 3,16,54,584 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, 3,08,12,873 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। अगर देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या की बात की जाए तो अब तक कुल कोविड-19 से 4,24,384 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या अब 4,04,804 रह गई है। बता दें कि अब भी इस खतरनाक बीमारी का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।