97.45 फीसदी तक पहुंचा कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा
11 Aug 2021
1083
संवाददाता/in24 न्यूज़।
वैश्विक महामारी कोरोना से ठीक होनेवालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 38,353 नए मामले सामने आए हैं और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.45 फीसदी हो गई है। देश में मंगलवार को 41 लाख 38 हजार 646 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 51 करोड़ 90 लाख 80 हजार 524 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,353 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 20 लाख 36 हजार 511 हो गया है। इस दौरान 40 हजार 13 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 20 हजार 981 हो गयी है। सक्रिय मामले 2,157 घटकर तीन लाख 86 हजार 351 रह गये हैं। इसी अवधि में 497 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 29 हजार 179 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.21 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.45 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में काफी कमी आई है। इसी दौरान राज्य में 7720 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6159676 हो गई है, जबकि 137 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 134201 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 2474 बढ़कर 172505 हो गए हैं तथा 18493 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3396184 हो गई है जबकि 152 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18004 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 640 घटकर 22702 हो गए हैं। वहीं 31 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36848 हो गया है। राज्य में अब तक 2861499 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 64 बढ़कर 20363 हो गई है तथा 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34367 हो गई है। वहीं 2524400 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 18882 हो गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1952736 हो गई है जबकि 13564 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 97 घटकर 10215 रह गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18252 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1506532 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 8112 रह गए हैं, जबकि अब तक 3831 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 638410 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 77 घटकर 1623 रह गये हैं। वहीं 988189 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13544 है। पंजाब में सक्रिय मामले 19 घटकर 460 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 582791 हो गई है जबकि 16322 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 206 रह गए हैं तथा अब तक 814802 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10077 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। बता दें कि देशभर में कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण जारी है।