कोरोना का खतरा बरक़रार 24 घंटे मेें आए 36,083 नए मामले , 493 की मौत

 15 Aug 2021  536

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
कोरोना महामारी का खतरा लगातार बरक़रार है. भारत में हर रोज 40 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 36,083 नए कोरोना के मामले सामने आए. इस दौरान 493 लोगों की मौत हो गई. एक दिन पहले भी देश में 38,667 नए मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 37,927 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. इसका मतलब यह हुआ कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2337 एक्टिव केस कम हो गए. देशभर में अब तक 3 करोड़ 21 लाख 92 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. अब तक 4 लाख 31 हजार 225 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी है. राहत की बात यह है कि अब तक 3 करोड़ 13 लाख 76 हजार लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 37,927 लोगों के कोरोना से ठीक होने के बाद कुल 3 लाख 85 हजार लोग कोरोना वायरस से अभी संक्रमित हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 73 लाख 50 हजार 553 लोगों का टीकाकरण हुआ है. इसके बाद अब तक कुल 54 करोड़ 38 लाख 46 हजार 290 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. शनिवार को 18-44 आयु वर्ग के 27 लाख 37 हजार 130 को लोगों कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक और 6 लाख 07 हजार 591 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से सभी राज्यों में 18-44 आयु वर्ग के कुल मिलाकर 19 करोड़ 45 लाख 18 हजार 646 लोगों को पहली खुराक और 1 करोड़ 51 लाख 14 हजार 678 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. बता दें कि इस बीच डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा भी बढ़ता जा रहा है.