खतरनाक हुआ डेल्टा वेरिएंट, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों दी जाएगी बूस्‍टर डोज

 08 Sep 2021  596

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खतरा लगातार बना हुआ है। देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने से चिंता पैदा हो गई है। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जिसे देखते हुए सरकार ने देश के सभी स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज देने की तैयारी में लग गई है। इससे धरती के भगवान सेहत पर कोरोना के नए डेल्टा वेरियंट का ज्यादा असर न पड़े।  खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार इस पर जल्‍द ही कोई निर्णय ले सकती है। मेडिकल जर्नल नेचर में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, कई देशों के वैज्ञानिकों के संयुक्‍त अध्‍ययन में इस बात का पता चला है कि कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी बहुत से स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी डेल्‍टा वेरिएंट के चलते संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि शोध में बताया गया है कि जो भी स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी संक्रमण की चपेट में आ रहा है उसमें गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं, लेकिन उन्‍हें आइसोलेशन में जाना पड़ रहा है। आईजीआईबी के निदेशक डॉ. अनुराग अग्रवाल का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की किसी भी तरह की संभावित कमी को रोकने के लिए बूस्‍टर डोज की शुरुआत करना जरूरी है। बता दें कि दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन लगाने का काम भी जोरशोर से जारी है।