कोरोना की रिकवरी दर 97.78 फीसदी तक पहुंची

 24 Sep 2021  579

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के आंकड़ों में आजकल उतार चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 97.78 प्रतिशत हो गई है। इस बीच देश में गुरुवार को 72 लाख 20 हजार 642 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 84 करोड़ 15 लाख 18 हजार 26 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31,382 नये मामलों की पुष्टि की गई  जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 35 लाख 94 हजार 803 हो गया है। इसी दौरान 32,542 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 28 लाख 48 हजार 273 हो गई है। सक्रिय मामले 1478 गिरकर तीन लाख 162 रह गए हैं। वहीं 318 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,368 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.78 फीसदी हो गई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.89 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं , हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां 980 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 160616 रह गई है। वहीं 20,510 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4394476 हो गई है।  इसी अवधि में सर्वाधिक 152 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24191 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 791 घटकर 42753 रह गए हैं जबकि 61 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138725 हो गई है। वहीं 4050 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6353079 हो गई है। बता दें कि अब भी कोरोना संबंधी दिशा निर्देश मानना ज़रूरी है।