एक नई वैक्सीन से मिल सकती है देश को सेवा

 29 Sep 2021  619

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वैक्सीन की डोज़ देश के एक बड़े तबके ने ले राखी है, बावजूद कई वार वैक्सीन को लेकर विवाद भी सामने आ चुका है। बहरहाल इसी बीच देश को कुछ ही दिनों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और वैक्सीन मिलने वाली है. दरअसल, केंद्र सरकार और जायडस कैडिला इस हफ्ते दुनिया की पहली कोविड रोधी डीएनए वैक्सीन जायकोव-डी की कीमत तय कर सकते हैं। खबर के मुताबिक, शनिवार यानी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर वैक्सीन लॉन्च हो सकती है। भारत के औषधि महानियंत्रक ने पिछले महीने जायडस कैडिला के स्वदेशी तौर पर विकसित सुई-मुक्त कोविड-19 टीके जायकोव-डी को आपातकालीन उपयोग प्राधिकार दिया है। इस वैैक्सीन को देश के 12-18 साल तक के युवाओं को दिया जाना है। गौरतलब है कि जायकोव-डी एक प्‍लाज्मिड डीएनए टीका है। प्‍लाज्मिड इंसानों में पाए जाने वाले डीएनए का एक छोटा हिस्‍सा होता है। ये टीका इंसान के शरीर में कोशिकाओं की मदद से कोरोना वायरस का ‘स्‍पाइक प्रोटीन’ तैयार करता है, जिससे शरीर को कोरोना वायरस के अहम हिस्‍से की पहचान करने में मदद मिलती है। इस तरह से शरीर में इस वायरस का प्रतिरोधी तंत्र तैयार किया जाता है। बता दें कि इस टीके की प्रभावशीलता 66 प्रतिशत है और इसे दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान में रखना होता है। इसकी तीन खुराक लाभार्थियों को दी जाएंगी। पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक और 56 दिन बाद तीसरी खुराक दी जाएगी। बता दें कि जल्द ही इस बारे में सरकार घोषणा कर सकती है।