फिर बढ़ा कोरोना का मामला
30 Sep 2021
568
संवाददाता/in24 न्यूज़।
वैश्विक जानलेवा महामारी कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिली है और पिछले 24 घंटों के दौरान 23 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो बुधवार के 18,870 नए मामलों से अधिक रहा। इस बीच देश में बुधवार को 65 लाख 34 हजार 306 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 88 करोड़ 34 लाख 70 हजार 578 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23,529 नए मामलों की पुष्टि की गई, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 37 लाख 99 हजार 880 हो गया है। इसी बीच 28,718 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 14 हजार 898 तक पहुंच गई है। सक्रिय मामले 5500 घटकर दो लाख 77 हजार 020 रह गए हैं। वहीं 311 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,062 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.85 फीसदी हो गई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.82 पर आ गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 5856 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 144075 रह गई है। वहीं 17862 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 4495904 तक पहुंच गई है। इसी अवधि में सर्वाधिक 155 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24965 हो गई है।महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 115 घटकर 40252 रह गए हैं जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139011 हो गई है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6368530 हो गई है, ऐसे में यह समझा जा सकता है कि कोरोना का संकट अब भी बरक़रार है।