कमज़ोर हुई कोरोना वायरस की गति

 12 Oct 2021  612

संवाददाता/in24 न्यूज़।
खतरनाक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप कमज़ोर होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के सिर्फ 14,313 नए मामले सामने आए। यह पिछले 224 दिन में अब तक का सबसे कम मामला है। वहीं पिछले 24 घंटों में 214 मरीजों की कोरोना से जान चली गई, इसके बाद देश में अब तक कोराना से मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 50 हजार 589 हो चुकी है। एक दिन पहले की बात करें तो रविवार को देशभर में कोरोना के 18,166 नए मामले सामने आए थे। यह पिछले 214 दिनों में सबसे कम थे। इसके बाद देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 39 लाख से ऊपर पहुंच गई थी।  गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 11 लाख 81 हजार 766 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक देशभर में 58 करोड़ 50 लाख 38 हजार 043 नमूनों का कोरोना परीक्षण किया गया। देश में अभी कोरोना रिकवरी रेट 98.04 फीसदी है। राहत की बात यह है कि यह मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 26,579 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए। इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 33 लाख 20 हजार 057 हो गई है। फिलहाल देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का 1 फीसदी से भी कम है। यह अभी 0.63 फीसदी है। देश में मार्च 2020 के बाद से कोरोना वायरस के ये सबसे कम मामले हैं। अभी देश में 2 लाख 14 हजार 900 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जिनका इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इसके बावजूद अभी भी कोरोना का संकट पूरी तरह टला नहीं है।