आज से घर-घर जाकर लगाया जाएगा कोरोना का टीका

 01 Nov 2021  599

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक जानलेवा महामारी कोरोना को मात देने के लिए देशभर में चलाए जा रहे टीकाकरण को आज से रफ्तार मिल रही है। इसके लिए सरकार सोमवार से घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण करवाने की पहल कर रही है। भारत में दुनिया के किसी अन्य देश के मुकाबले सबसे तेज टीकाकरण हुआ है, लेकिन सरकार का लक्ष्य है कि देश का कोई नागरिक कोरोना का टीका लेने से छूट न जाए। यही कारण है कि आज यानी 1 नवंबर से देशभर में स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को कोरोना का टीका लगाएंगे। गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना वैक्‍सीन की 106 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। अब इस अभियान को रफ्तार देने के मकसद से केंद्र सरकार राज्‍यों के साथ मिलकर हर घर दस्‍तक अभियान चलाने जा रही है। इसकी शुरुआत आज यानी सोमवार 1 नवंबर से हो रही है। इसके तहत हेल्थ वर्कर घर-घर जाकर लोगों को वैक्‍सीन लगाएंगे। इस अभियान का मकसद उन लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाने का है जिन्होंने अब तक कोरोना वैक्‍सीन की एक भी डोज नहीं ली है या उन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है। जाहिर है इस अभियान से उन्हें फायदा होगा जो अबतक किसी कारणवश टीका नहीं ले सके।