शादी का खाना बना जहर, 250 से अधिक पहुंचे अस्पताल

 24 Nov 2021  570
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

महाराष्ट्र (maharashtra) के नांदेड़ (nanded) जिले के अंतर्गत आने वाले दिग्रस गांव में विषाक्त खाना खाने से 250 से ज्यादा लोगों की तबियत खराब हो गयी है. बीमार में बच्चे सहित वृद्ध और महिलाएं भी शामिल हैं. आनन-फानन में सभी को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

दरअसल दिग्रस गांव में एक परिवार की तरफ से शादी का आयोजन था, जिसमें गांव के बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाओं ने भी शादी का भोजन किया। भोजन करने के थोड़ी देर बाद सभी हालत खराब होने लगी. किसी को उल्टी, किसी को दस्त, तो कोई सिरदर्द से परेशान दिखा, तो वहीं किसी का शरीर अकड़ने लगा, देखते ही देखते यह खबर बिजली की तरह फ़ैल गयी, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिला प्रशासन ने तत्काल 12 से 15 एंबुलेंस की व्यवस्था की और सभी मरीजों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

जिला शल्य चिकित्सक नीलकंठ भोसीकर के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए, डॉक्टरों की टीम को सतर्क किया गया और फ़ूड पॉइजन (food poision) के शिकार ग्राम वासियों का तत्काल इलाज शुरू किया गया, फिलहाल अब सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.